Mayawati threatens to leave hindu religion,if BJP doesn't change mindset | वनइंडिया हिंदी

2017-10-24 23

BSP chief Mayawati threatens the BJP claiming it should change its mindset towards the Dalits, Tribals and backward classes or else she would be forced to convert to Buddhism like. she says"I throw an open challenge to the BJP to change its casteist and communal mindset towards Dalits, Adivasis, Backwards and also those who have changed their religion or else I will also have to take a decision towards changing my religion to Buddhism. Watch this video for more details.

यूपी के आजमगढ़ पहुंची बसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी को खुली चेतावनी दी है. मायावती ने कहा कि अगर बीजेपी दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के प्रति अपनी सोच नहीं बदली तो वह हिन्दू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म अपना लेंगी.उन्होंने कहा, 'मैं भाजपा को खुली चेतावनी देती हूं कि अगर उन्होंने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों तथा धर्मान्तरण करने वाले लोगों के प्रति अपनी हीन, जातिवादी और साम्प्रदायिक सोच नहीं बदली तो मुझे भी हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला लेना पड़ेगा.' बसपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा करने से पहले वह शंकराचार्यों, धर्माचार्यों और भाजपा के लोगों को अपनी सोच बदलने का मौका दे रही हैं. पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो

Free Traffic Exchange